उन्नाव: विधायक पुत्र ने मोबाइल फाइनेंस शाप का फीता काटकर किया उद्घाटन

 

विधान केसरी समाचार

सफीपुर/उन्नाव। सफीपुर कस्बा की आयुष्मान मार्केट में विधायक पुत्र ने मोबाइल फाइनेंस शाप का फीता काटकर उद्घाटन किया ।उन्होंने कहा कि अब बिना ब्याज के किस्तों पर लोगो को आसानी से उपलब्ध हो जायेगे ।

सफीपुर कस्बा के स्टेट बैंक समीप आयुष्मान मार्केट में विधायक बंबा लाल दिवाकर की अनुपस्थिति में उनके पुत्र अश्वनी दिवाकर ने मोबाइल फाइनेंस शाप का फीता काटकर उद्घाटन किया । शाप संचालक सचिन कुशवाहा ने बताया कि बिना ब्याज दर के आसानी से किस्तों पर मोबाइल फोन उपलब्ध होगे ।लोगो को महंगे फोन खरीदने के लिए बड़ा बजट एकत्रित करना पड़ता है अब मामूली किस्त देकर फोन खरीदा जा सकेगा ।इस मौके पर रसूलाबाद मंडल अध्यक्ष मलखान ,संचालक सचिन कुशवाहा ,उज्ज्वल कुशवाहा , अनूप हिंदू,अंकुश ठाकुर ,राम ग्रीस,धनंजय सिंह ,संजू आदि लोग मौजूद रहे ।