उन्नाव: हौसलों से मिल रही उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका स्नेहिल पांडे ने 7 साइकिल किया वितरित

 

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। हौसलों से मिल रही उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत स्नेहिल नवाचार को गति प्रदान करते हुए कंपोजिट विद्यालय सोहरामऊ नवाबगंज  की सहायक शिक्षिका राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त स्नेहिल पांडे ने 7 साइकिल वितरण किया। इस कार्यक्रम में स्नातक विधान परिषद सदस्य श्री अरुण पाठक , वीएसएसडी कॉलेज के प्रबंधक , एवं विदेश से आए इंजीनियर प्रदीप सारस्वत तथा कानपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण एवं प्रधानाचार्य डॉ मनोज अवस्थी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि के तौर पर शशांक शेखर सनी एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही ।

उपर्युक्त कार्यक्रम में राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षिका गीता यादव कानपुर नगर ,गायत्री रावत, सरायजोगा, नवाबगंज,कपिल त्रिवेदी सिकंदरपुर सरोसी , अतिया रब्बी, सरोसी, डॉक्टर नीतू शुक्ला, बेथर, अचलगंज,   पुरुष शिक्षकों में कपिल त्रिवेदी सिकंदरपुर सरोसी तथा सत्यदेव सिंह नवाबगंज की उपस्थिति रही। साइकिल वितरण में खुशी, नाजिया ,बेबी ,रिंकी, लक्ष्मी तथा दो बालकों को साइकिल वितरित की गई। सभी बच्चे अपने-अपने अभिभावको के साथ थे और साइकिल वितरण दो बालकों को भी किया गया ।

जो रवि प्रताप सिंह नवाबगंज के संरक्षण में ब्लॉक भवन में आयोजित किया गया ।प्रतिवर्ष चलाई जा रही है स्नेहिल पांडे एवं सुधा शुक्ला उनकी माता जी द्वारा साइकिल वितरण की इस मुहिम को बालिका शिक्षा नामांकन एवं ठहराव से जोड़ा गया तथा सबसे दूर से आने वाली एवं शत प्रतिशत उपस्थिति वाली बालिकाओं को साइकिल वितरित कर पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर अभिभावकों ने प्रसन्नता एवं हर्ष व्यक्त किया तथा सभी लोगों ने कार्यक्रम में ऊर्जा पूर्वक सहयोग किया।