Sonebhadra: प्रभारी निरीक्षक बीजपुर रहे मिथिलेश मिश्र का हुआ गैर जनपद तबादला दिनेश पाण्डेय ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

स्थानांतरण होने पर पंकज पाण्डेय को बीजपुर का थाना प्रभारी बनाया गया

दिनेश पाण्डेय: बीजपुर इंस्पेक्टर रहे मिथिलेश मिश्र का रॉबर्ट्सगंज में हुआ भब्य विदाई समारोह मिथिलेश मिश्र अपनी पहचान जिले में बहुत व्यवहार व कुशल पूर्व बनाये रखे जहा भी रहे इनका व्यवहार उत्तम रहा भगवान भोले नाथ की कृपा बनी रही जहां भी रहे स्वस्थ व मस्त रहे ।मौके पर उपस्थित सुनील तिवारी,दिनेश पाण्डेय,विकाश द्विवेदी,चिंता पाण्डेय,गोलू पाण्डेय,आशुतोष शुक्ला,सजंय चौबे विदाई समारोह में उपस्थित रहे।


थाना प्रभारी बीजपुर का पद रिक्त होने के कारण थाना क्षेत्र बीजपुर में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण / कानून व्यवस्था की सुदृढ बनाये रखने के उद्देश्य से निरीक्षक पंकज पाण्डेय, प्रभारी रिट सेल को प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।