Sonebhadra: ईमानदार पुलिस अधीक्षक को बदनाम कर रहे है, कुछ पुलिस कर्मी,ट्रांसफर का कर रहे हैं इंतजार
वसूली करने वाले कुछ पुलिस कर्मी एसपी के तबादले का कर रहे हैं बेहद तरीके से इंतजार सूत्र?
सोनभद्र ब्यूरो: अवैध कारोबारी व भ्रष्टाचार में डूबे पुलिस कर्मी ईमानदार पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के ताबदले का कर रहे हैं इंतजार। एसपी ने अपने कार्यकाल में अच्छे अच्छो के लोगो के दिल मे बैठ गए हैं और जगह जगह बखूबी इनका चर्चा होती है। लोगो ने माना कि अभी तक हमने ऐसा पुलिस अधीक्षक नही देखा जो दूसरों के लिए तन,मन धन से काम करते हो। कोयला,डीजल,खनन माफिया पासर भूमिगत हो गए है। कबाड़ ,खनन व डीजल माफिया स्थानीय कुछ पुलिस की मिलीभगत से अपना ठेका चलाते हैं। इस पुलिस अधीक्षक में कोई पुलिस कर्मी खुल के सामने नही आ पा रहा है। कोयला, पत्थर बालू खदान, और डीजल का अवैध कारोबार पुलिस के शह पर ही चलता है। लेकिन जब से पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह जिले की कमान संभाले है तब से जिले मे अवैध कारोबारियो के मंसूबे पर पानी फेर दिया हैं। काफी हद तक अंकुश लगा हुआ है। अवैध कारोबारी उनके ताबदले की आस लगाए बैठे है ताकि अवैध कारोबार के खेल को अंजाम दिया जा सके । बहुत से लोगो के हाथ पांव फूल जाते हैं जैसे ही एसपी को पता चला कार्यवाई निश्चित होती है अवैध कारोबार की जड़े मजबूत होने से जनपद मे अवैध कारोबारियो पर प्रभावी अंकुश नहीं लग पा रहा है। एसपी ने ऐसे कई पुलिस कर्मियों को सस्पेंड,व लाइन हाजिर कर चुके हैं जो अवैध कामो में संलिप्त थे इनको जानकारी होते ही जांच कराकर कार्यवाई करने में कोई कोर कसर नही छोड़ते है । उसी का आस लगाए बैठे हैं पुलिस कर्मी की जल्द हो तबादला। पुलिसिंग और ईमानदारी का अनूठा प्रतिमान स्थापित कर गए. उनसे पहले कोई भी अवैध खनन और अवैध वसूली को न तो रोक पाया, ना ही किसी ने रोकने के प्रयास किए थे लेकिन पुलिस अधीक्षक वसूली को समाप्त कर दिया है । एक समय था कि थाने में अवैध खनन और अवैध गाड़ियां पास करने के साथ अवैध गतिविधियों से वसूली की प्रतिदिन कमाई का चर्चाए बनी रहती थी लेकिन जब से डॉ यशवीर सिंह के आने के बाद यह जीरो हो गई उन्होंने सभी अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह विराम लगा दिया। हालांकि कुछ पुलिस कर्मी अभी भी है जो चोरी छिपे अपने कारनामो को अंजाम दे रहे हैं ।