Sonebhadra: आरटीएस क्लब में यातायात सुरक्षा माह नियमों के पालन हेतु पढ़ाया गया पाठ ।

एसपी ,सदर विधायक,एडीएम ने कार्यक्रम को किया सम्बोधित कर हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो): 01 नवम्बर को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन एवं यातायात सुरक्षा अभियान का शुभारंभ बुद्धवार को आरटीएस क्लब प्रांगण में सम्पन्न हुआ। लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ,अपर जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल विभिन्न विद्यालयों के बच्चे हाथ में यातायात सुरक्षा से संबंधित विभिन्न श्लोगनों से लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। इस दौरान सुरक्षित यातायात के लिए लोगों को विभिन्न नारों के माध्यम से जागरुक भी किया गया यातायात नियम आपकी सुरक्षा के लिए है इसका पालन अवश्य करें। एसपी ने कहा कि जीवन अमूल्य है अपने साथ ही दूसरों के जीवन की रक्षा करें। उन्होंने यातायात सुरक्षा से संबंधित तमाम जानकारियों से लोगों को अवगत कराया। सदर विधायक ने कहा कि अगर आप यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटनाओं में अपने आप कमी आएगी। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने कहा कि स्कूल, कॉलेजों, अस्पताल, सरकारी एवं अ‌र्द्धसरकारी संस्थानों के समीप वाहन की गति धीमी रखें। प्रेशर हार्न का प्रयोग कत्तई न किया जाय। उन्होंने कहा कि रात के समय वाहनों के लाइट संकेतों का प्रयोग करें। इस कार्यक्रम में उपस्थित आर्टियो धनवीर यादव ने यातायात के नियमों की जानकारी दी। इस मौके पर यातायात, टीएसआई,महिला थाना प्रभारी,थाना प्रभारी ,रत्न लाल गर्ग, विमल जालान ,अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र छात्राए कार्यक्रम में उपस्थित रहे।