Sonebhadra: एआरटीओ कार्यालय में पूर्व में तैनात बाबू अतुल कुमार सिंह के खिलाफ वाराणसी कैंट में मुकदमा दर्ज
एक बार फिर भष्टचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया
सोनभद्र ब्यूरो: वाराणसी कैंट में अतुल कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सम्प्रति वरिष्ठ सहायक के विरूद्ध कैट थाने मे भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। सोनभद्र में तैनाती के दौरान भष्टाचार से करोड़ो की संम्पती भी अर्जित कर चुके है। अब गैर जनपद चित्रकूट में है इनकी तैनाती इससे पूर्व तत्कालीन एआरटीओ प्रवर्तन रहे पीएस राय भष्टाचार एव फर्जी रिलीज आर्डर मे जेल मे है निरुद्ध। निरीक्षक भष्टाचार निवारण उपेन्द्र सिंह यादव ने जांच पूरी कर वाराणसी के कैट थाने मे अतुल सिंह के विरूद्ध भष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13 (1) (b) एव 13 (2) के तहत दर्ज कराया मुकदमा। बहुत दिनों से चल रहा था बाबू का मामला।