बिग बॉस 17: इस हफ्ते होगी इस कंटेस्टेंट की छुट्टी

 

टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. घर में दो वाइल्ड कार्ट एंट्री हो चुकी हैं, जिसमें समर्थ जुरैल और मनस्वी मोगाई ने एंट्री ली है. दोनों को घर में एक हफ्ता होने जा रहा है. लेकिन अपने पहले हफ्ते में ही दोनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं.


आज यानी शुक्रवार को शो का तीसरा वीकेंड का वार होने जा रहा है. वीकेंड पर सलमान खान जहां घर के कई सदस्यों की जमकर क्लास लगाने वाले हैं. वहीं, इस वीकेंड शो से एक कंटेस्टेंट भी बाहर हो जाएगा. ऐसे में हर कोई ये अपनी तरफ से अंदाजा लगा रहा है कि शो से किस कंटेसटेंट की छुट्टी होने वाली है. समर्थ और मनसवी के साथ ही ईशा मालवीय, अरुण माशेट्टी, विक्की जैन और सना रईस खान नॉमिनेडिट हैं. ऐसे में सभी अंदाजा लगा रहे थे कि सना इस बार शो से बाहर हो जाएंगी,
लेकिन बिग बॉस खबरी के मुताबिक इस हफ्ते सना नहीं बल्कि कोई और कंटेस्टेंट आउट होने वाला है. इस हफ्ते जिस कंटेस्टेंट की छुट्टी होगी वे कोई और नहीं बल्कि मानसवी मोगाई हैं. बिग बॉस खबरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इस ट्वीट में साफ तौर पर लिखा है कि. रूमर्स के मुताबिक मनसवी घर से बेघर होने वाली हैं. हालांकि, ये कितना सच होता है ये तो वीकेंड के वार एपिसोड में ही पता चलेगा.

बता दें कि, मनसवी मोगाई शो की शुरुआत से ही बिग बॉस 17 में एंट्री लेने वाली थी. लेकिन किसी वजह से वे उस वक्त नहीं आ पाईं, जिसके बाद उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई. शो में वे अपना ओपिनियन रखती तो नजर आ रही हैं. लेकिन इसके बावजूद वे कम दिख पा रही हैं. ऐसे में पहले हफ्ते में ही घर से बेघर हो जाने से उनके फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है.