Sonebhadra: मुख्य चिकित्साधिकारी ने लिया टीबी के 9 इंडिकेटर की समीक्षा बैठक
जिन प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है उन्हें पत्र भेजा जाय
दिनेश पाण्डेय: भारत सरकार के लक्ष्य 2025 में क्षय रोग का समूल समाप्ति हेतु सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मिशन मोड में कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी, जनपद सोनभद्र द्वारा 03 नवम्बर को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यरत सभी जनपद स्तरीय कोआर्डिनेटर्स एसटीएस, एसटीएलएस तथा टीव्हीएचवी की समीक्षा कार्यालय जिला क्षय रोग अधिकारी, सोनभद्र हाल में की गयी। समीक्षा में मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र द्वारा सभी 9 इंडिकेटर के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी तथा एक-एक इंडीकेटर में सुधार कैसे किया जा सकता है विस्तार से बताया गया। इस सम्बन्ध में जिन टीबी यूनिट द्वारा खराब परफारमेन्स किया जा रहा है उनको चेतावनी पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि थोड़ा प्रयास करके अपनी जनपद को राज्य में पहला स्थान दिला सकते हैं। यह सभी की भागीदारी से ही सम्भव है। इस अवसर पर जिन प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है उन प्राइवेट चिकित्सकों को चेतावनी पत्र जारी करने हेतु भी निर्देशित किया गया। यह भी अवगत कराया गया कि सीएसआर मद के माध्यम से समस्त क्षय रोग से ग्रसितों को गोद दिलाया जायेगा।