मितौली खीरी: पौराणिक बाबा कष्ट हरण धाम प्रांगण में श्री रुद्र महायज्ञ आयोजित हो रही
विधान केसरी समाचार
मितौली खीरी । ब्लाक मितौली से चार किलोमीटर दूर कठिना नदी के तट पर स्थित पौराणिक शिव मंदिर बाबा कष्ट हरण धाम के नाम से प्रसिद्ध है । कष्ट हरण धाम पर तपोभूमि नैमिषसारण्य से पधारे त्यागी संत पवनानन्द फलाहारी बाबा के सानिध्य में 2 नवंबर दिन शुक्रवार को द्वितीय दिवस श्री रूद्र महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। जिसमें नैमिष के परम विद्वान रामकिंकर शुक्ल , देवी मीनू मिश्रा के द्वारा भगवत चर्चा, भजन, प्रवचन कथा का रसपान कराया जा रहा। बाबा अचम्भ नाथ सेवा संस्थान वृंदावन के कुशल कलाकारों के द्वारा सजीव दिव्य झांकियां गणेश जी, भोले बाबा, राधा कृष्ण जी की आकर्षक झांकिया दिखाई गई जो दर्शकों का मनमोह लिया। मंच संचालक वेदनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिन में 2 बजे से 5 बजे तक व रात्री में 8 बजे से 12 बजे तक प्रवचन होगा प्रातः काल से यज्ञाचार्य दुर्गेश शास्त्री के द्वारा वैदिक विधि विधान से पूजन अर्चन यज्ञ हवन नित्य प्रति हो रहा। यज्ञ की पूर्णाहुति 8 नवंबर को होगी।जिसके उपरांत कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा ।