Sonebhadra: उप जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के छापे मारी में जीवन दान हॉस्पिटल में मिली कमियां मौके पर नही मिले कोई डॉक्टर ,हॉस्पिटल सील

जांच में यह तथ्य आया कि मौके पर कोई रजिस्टर्ड डॉक्टर, फार्मासिस्ट, साफ सफाई ,अभिलेख रजिस्टर व अन्य कमियां मिली

दिनेश पाण्डेय: बिना मानक के अनुरूप चल रहे अवैध हास्पिटलों सम्बन्धी प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र पर उप जिलाधिकारी सदर अध्यक्षता एवं मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र द्वारा नामित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सदस्य / सचिव व औषधि निरीक्षक सदस्य सोनभद्र की टीम गठित करते हुये शिकायती पत्र में वर्णित अन्य तथ्यों का वर्तमान नियमों / अधिनियमों में प्राविधानित व्यवस्था के आलोक में बिन्दुवार जांच जीवन दान हॉस्पिटल, उरमौरा चुर्क मोड, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र स्थित हास्पिटल का औचक निरीक्षण लगभग किया गया, निरीक्षण के समय प्रबंधक / संचालक बिना त्यागी मौके पर नहीं पायी गयी, मौके पर रामसूरत राव, जो अनाधिकृत व्यक्ति पाये गये इनके द्वारा समस्त अभिलेखों का सत्यापन कराया गया, जिसमें हॉस्पिटल का पंजीकरण संख्या – RMEE2227069 होना पाया गया। जॉच के दौरान सी०पी०सी०, फायर व पलूशन, प्रमाण पत्र पाया गया, लेकिन पंजियन प्रमाण पत्र में नामित डा० सुनील कुमार, एम०बी०वी०एस० एम०एस० (ऑनकाल). डा० अरिबन्द कुमार बी०डी०एस० (फुल टाइम) डा० अशोक कुमार श्रीवास्तव, बी०एम०एस० (फुल टाइम मौके पर मौजूद नहीं पाये गये है। पूछे जाने पर श्री राव द्वारा बताया गया कि सभी डाक्टर बाहर गये हुये है, जिनकी हास्पिटल पर न तो नोटिस चस्पा की गयी और न ही मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय / नोडल अधिकारी को सूचित ही किया गया। ओ०पी०डी० आई०पी०डी० रजिस्ट्रर मांगे जाने पर सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि इस प्रकार का कोई रजिस्टर नहीं बनाया गया है। हॉस्पिटल में मरीजो से संबंधित कोई अभिलेख नहीं दिखाया गया और न ही कोई रिकार्ड का होना पाया गया। हास्पिटल में साफ-सफाई का अभाव होना पाया गया, ओटी कक्ष में मरीज को आपरेशन करते समय बेहोश करने के लिये ब्वायल ट्राली (एनेस्थिसिया मशीन) व मानक के अनुरूप बायोमेडिकल वेस्ट डस्टबीन होना नहीं पाया गया, मौके पर आवेदन पत्र में अंकित पैरामेडिकल स्टाफ में सबिता के अलावा अन्य कोई भी स्टाफ उपस्थित होना नहीं पाया गया। भवन के कमरों में सीलन बेडों पर गन्दगी होना पाया गया। जांच के बाद सीएमओ ने बताया कि आज शनिवार को नोडल द्वारा हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। दिनांक 02.01.2023 के जाँच के क्रम में 04.11.2023 को हॉस्पिटल सील किया गया हैं।