बाराबंकीः समाजसेवियों ने शुरू किया पुराने गर्म कपड़ों का संग्रह अभियान
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। जाड़ा शुरू होते ही समाजसेवियों द्वारा पुराने गर्म कपड़ों का संग्रह अभियान शुरू कर दिया गया है। ठंड बढ़ने पर जरूरत मंद लोगों के बीच वितरण किया जाता है।
मंगलवार को कपड़ा बैंक द्वारा आवास विकास में शिक्षिका के घर पर पुराने कपड़ों के संग्रह-अभियान की शुरुवात की गई। कपड़ा बैंक संचालक प्रदीप सारंग व सदानन्द वर्मा द्वारा हासेमऊ जूनियर हाईस्कूल की अध्यापिका रेनू वर्मा तथा अध्यापक अमित कुमार से पुराने गर्म कपड़े प्राप्त किये गए।
कपड़ा बैंक प्रबंधक सदानन्द वर्मा ने जानकारी दी है कि पर्यावरण प्रेमी मास्टर विजय सिंह को संग्रह प्रभारी तथा विकास भवन के सामने धर्मेन्द्र कुमार पटेल के आवास नम्बर वी बी 287 को संग्रह केंद्र बनाया गया है।
कपड़ा बैंक संचालक प्रदीप सारंग ने नगर वासियों से अपील की है कि कपड़ा बैंक को पुराने गर्म कपड़े उपलब्ध कराएं। आपके इन कपड़ों से ठंड की ठिठुरन से अनेक जरुरुत मंदों को बचाया जा सकता है।