शीशगढ़: बुखार से फिर एक अधेड़ की हुई मौत, कस्बा में दहशत का माहौल,स्वास्थ्य विभाग मौन
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़। क्षेत्र में डेंगू संदिग्ध बुखार से मरने वालों की सख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।अब तक इस डेंगू संदिग्ध बुखार से 11लोगों की मौतें हो चुकी हैं।मरने वाले आधा दर्जन लोगों में डाक्टर ने डेंगू बुखार की पुस्टि की थी।बाकी 5 लोगों की साधारण बुखार से मौत होना पाया गया है।इतनी मौते होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ एक वार खानापूरी करने के बाद बुखार पीड़ित लोगों का हालचाल जानने को जरूरी नहीं समझा।कस्बा व देहात क्षेत्र में सैकड़ो लोग बुखार के प्रकोप से कराहा रहे हैं।
मोहल्ला जाटवान निवासी मृतक काशीराम प्रजापति उम्र 75 वर्ष पुत्र भोलेराम के छोटे भाई विहारी लाल प्रजापति ने वताया कि उनको पिछले 15 दिन से बुखार आ रहा था।डाक्टर ने जाँच के बाद साधारण बुखार और टीवी की पुस्टि की थी। जिनका परिजनों ने रुद्रपुर (उत्तराखण्ड )और बरेली के निजी अस्पतालो में इलाज कराया।मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गईं।मोहल्ले वालों के मुताबिक बुजुर्ग बड़ा मेहनती थे।जो अपना पैतृक काम मिट्टी के बर्तन बनाकर बेचते थे।जिन्होंने गतवर्ष दीपावली को एक लाख रुपए का सीजन किया था।