शीशगढः दुष्कर्म की कोशिश के आरोपी को पकड़ने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। थाना क्षेत्र के गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया कि जब पुलिस दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर बुलडोजर लेकर पहुंच गई। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी को पकड़ने जब पुलिस गांव पहुंची तो आरोपी मौका देख फरार हो गया। घरवालों से आरोपी को हाजिर करने की बात कही तो वह पुलिस को इधर-उधर की बातें बताने लगे।

इसके बाद पुलिस ने बुलडोजर मंगाकर आरोपी के घर खड़ा कर दिया और घर तोड़ने की चेतावनी दी। बुलडोजर को देख घरवालों के होश उड़ गए और उन्होंने आधे घंटे में आरोपी को हाजिर करने का समय मांगा। आधा घंटे का समय बीत पता उससे पहले ही घरवालों ने आरोपी इरफान को पुलिस को सौप दिया।

वहीं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ नारी शक्ति मिशन चला रहे है और प्रशासन भी महिलाओं के मामलों में बेहद सख्त है महिलाओं के साथ अत्याचार व दुर्व्यवहार करने वालों पर सरकार के द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे यूपी के अपराधियों में खौफ है। उधर इंस्पेक्टर शीशगढ़ रविन्द्र कुमार के खौफ से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।