Sonebhadra: न्यायालय सोनभद्र परिसर में 11:00 बजे ‘‘विधिक सेवा दिवस” पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का होगा आयोजन।

दिनेश पाण्डेय: प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/विशेष न्यायाधीश एस0सी0टी0 सोनभद्र एहसानुल्लाह खान ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र अशोक कुमार यादव प्रथम की संरक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा 09 नवम्बर, बृहस्पतिवार को ‘‘विधिक सेवा दिवस‘‘ के अवसर पर जनपद न्यायालय सोनभद्र के परिसर में 11:00 बजे से ‘‘विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर‘‘ का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने समुदाय से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठायें।