बाराबंकीः दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

 

विधान केसरी समाचार

जैदपुर/ बाराबंकी। मसौली ब्लाक सभागार मे राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत चल रहे दो दिवसीय ग्राम प्रधानों एव स्वय सहायता समूह के प्रशिक्षण शिविर का समापन खण्ड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा के सम्बोधन के साथ हुआ।

खण्ड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य पीआरआई को आरजीएसए को सार्थक, ठोस और परिणामोन्मुख तरीके से लागू करने में सक्षम बनाना हैय आरजीएसए के कार्यान्वयन के लिए एक रूपरेखाध्ढांचा तैयार किया गया है और राज्यों के साथ साझा किया गया है।

प्रशिक्षण शिविर मे जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी जानकी राम ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से ग्राम पंचायत की कार्य प्रगति एव स्वय सहायता समूह का उद्देश्य लक्ष्यों को लेकर स्पष्ट हो गयी। अब आपका व ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने व सफलता पूर्वक क्रियावंतित करने मे सक्षम होंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को दीपावली की बधाई दी।

प्रशिक्षक आशा यादव एव सुनील सिंह ने प्रशिक्षण के दूसरे दिन योजना का उद्देश्य पंचायतों और ग्राम सभाओं की क्षमता और प्रभावशीलता को बढ़ाना, पंचायतों में आम व्यक्ति की भागीदारी को बढ़ावा देना, पंचायतों को लोकतांत्रिक तरीके से निर्णय लेने और जिम्मेदारी लेने में सक्षम बनाना है। पंचायतों के ज्ञान और क्षमता निर्माण के लिए पंचायतों के संस्थागत ढांचे को मजबूत करना भी है।

अभियान का अन्य उद्देश्य 73वें संविधान संशोधन की भावना का पालन करते हुए पंचायतों को अधिकार एवं उत्तरदायित्व सौंपना, पंचायती राज व्यवस्था के तहत जनभागीदारी है।यह योजना पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर भी केंद्रित है।सरकार ग्राम सभाओं को मजबूत कर पंचायतों को संवैधानिक व्यवस्था में सशक्त बनाने की जानकारी दी गयी।

इस मौके पर एडीओ आई एस बी मदन गोपाल कनौजिया,अरुण कुमार व्यास, बी एम एस अरुण कुमार मौर्य, उमाकांत राव, अनिल कुमार वर्मा, आशा देवी, अंजलि, अनीता सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।