जंगबहादुर गंज खीरीः अपहरण कर्ता हुए गिरफ्तार,भेजा गया जेल
विधान केसरी समाचार
जंगबहादुर गंज खीरी। बच्चों का अपहरण करने वाले दो अभियुक्तों को उचैलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार थाना उचैलिया के अंतर्गत दो युवकों द्वारा दो बच्चों का अपहरण किया गया, जिसमें बच्चों के पिता अवनीश कुमार पुत्र जमुना प्रसाद द्वारा थाने पर सूचना दी गयी ,कि मेरा पुत्र अनिकेत उम्र 4 वर्ष व पड़ोस के रहने वाले इंद्रपाल का पुत्र अंकित उम्र 5 वर्ष जो पढ़ने के लिए प्राथमिक विद्यालय में बने आंगनबाड़ी केंद्र इकघरा में गये थे परंतु बच्चे घर पर नहीं आये थे, इस सूचना पर परिजन व ग्रामीण व पुलिस की मदद से दोनों बच्चे सुरेश बाबू पुत्र गुलफाम सिंह निवासी ढढेल उचैलिया खीरी नहर के किनारे गन्ने के खेत में प्लास्टिक की बोरी में बंधे मिले थे जब बोरी को खोलकर देखा गया तो दोनों बच्चों के हाथ पैर बंधे थे,व मुंह में टेप लगा हुआ था,बच्चों की काउंसलिंग की गयी तो बच्चे स्वस्थ हैं उक्त घटना के संबंध में थाना उचैलिया पर मुकदमा अपराध संख्या 282ध् 23 धारा 363 ध्364 मे बडक्के उर्फ नरवीर पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम इकघरा थाना उचैलिया खीरी ब अमित यादव पुत्र सतपाल उर्फ जटायु निवासी ग्राम ढढेल थाना उचैलिया खीरी का अभियोग पंजीकृत किया गया, उक्त घटना की छानबीन व विवेचना में ग्राम इकघरा का ही बडक्के उर्फ नरवीर पुत्र राजेश कुमार ब ग्राम ढढेल का अमित यादव पुत्र सत्यपाल उर्फ जटायु का ही घटना में सम्मिलित होना पाया गया था जो घटना करने के बाद से फरार चल रहे थे दिनांक 8 -11 2023 को शाम मोहद्दीपुर चैराहे से अभियुक्त बडक्के उर्फ नरवीर पुत्र राकेश को थाना उचैलिया को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया,पता चला कि अभियुक्त गण बडक्के उर्फ नरवीर व अमित यादव करीब 10 दिनों से दोनों बच्चों को टापी ब पैसा का लालच दे रहे थे ताकि दोनों बच्चे अभियुक्त गणों के बुलाने पर आसानी से उनके पास आ सकें ,तथा मुकदमा उपयुक्त का दूसरा अभियुक्त अमित यादव पुत्र सत्यपाल उर्फ जटायु निवासी ग्राम ढढेल थाना उचैलिया जनपद खीरी जो लगातार फरार चल रहा था जिसके द्वारा उचैलिया के क्षेत्र के सुनौरिया तिराहे पर उचैलिया पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षक की कार्यवाही के दौरान मुठभेड़ में अभियुक्त अमित के दाहिने पैर के घुटने में गोली लगी, जिससे अभियुक्त अमित घायल हो गया तथा अभियुक्त अमित को हिक्मत अली ने पकड़ लिया, अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा नाजायज 315 बोर व दो जिंदा कारतूस व एक आदत खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो काली जिसका नंबर अप 31 ठज्ञ 69 54बरामद हुई है। घायल अभियुक्त अमित को इलाज हेतु पसगंवा सीएचसी भेजा गया, जहां से अभियुक्त को उचित इलाज हेतु जिला चिकित्सालय खीरी रवाना किया गया, उक्त घटना के संबंध में स्थानीय थाने में मुकदमा अपराध संख्या धारा 283ध् 23 धारा 307 व 3ध् 25ध् 27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधि कार्यवाही की जा रही है पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक सावरेन सिंह उप निरीक्षक लोकेश राणा ,हेड कांस्टेबल जयप्रकाश पटेल, हेड कांस्टेबल राशिद खान, कांस्टेबल टिंकू प्रजापति, कांस्टेबल बंटी ,कांस्टेबल दीपक कुमार सम्मिलित रहे हैं।