शाहबाद: भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत हुई अयोजित
विधान केसरी समाचार
शाहबाद /रामपुर । गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत निरीक्षण भवन शाहबाद में अयोजित हुई। जिसमें पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में स्टेनो को सौंपा गया। जिस दौरान। प्रदेश सचिव दरियावसिंह यादव , युवा जिला अध्यक्ष रंजीत यादव , जिला सचिव नावेद खान , रामदास मौर्य , जिला सलाहकार यादव डॉक्टर फूल सिंह , युवा किसान नेता प्रमोद यादव , सरफराज हुसैन , सुंदर सिंह , हाजी बिंदु फौजी शकील अहमद , अफसर खां , अखलाक हुसैन, अंसार सैफी , सत्येंद्र यादव , राजवीर यादव , युवा ब्लॉक अध्यक्ष रोहतास प्रजापति आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।