मनोज मुंतशिर ने ‘आदिपुरुष’ को बताया अपनी सबसे बड़ी गलती

 

प्रभास  और कृति सेनन  की फिल्म आदिपुरुष  इसी साल शुरुआत में रिलीज हुई थी. 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की बहुत आलोचना हुई थी. आदिपुरुष रामायण पर आधारित थी जिसकी वजह से डायलॉग्स को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी. इसी वजह से आदिपुरुष के रिलीज होने के बाद इसे बॉयकॉट करने की मांग भी की गई थी. आदिपुरुष के डायलॉग्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. आदिपुरुष को लेकर मनोज मुंतशिर को आलोचना का सामना करना पड़ा था. अब मनोज मुंतशिर ने इस आलोचना पर रिएक्ट किया है.

मनोज मुंतशिर ने एक इंटरव्यू में आदिपुरुष को अपनी गलती बताया है. आजतक को दिए इंटरव्यू में मनोज ने बताया कि मैं इतना असुरक्षित इंसान नहीं हूं कि यह कहकर अपनी राइटिंग स्किल का बचाव करूंगा कि मैंने अच्छा लिखा है. यह 100 प्रतिशत गलती है. लेकिन, उस गलती के पीछे कोई बुरी मंशा नहीं थी. मेरा धर्म को ठेस पहुंचाने या सनातन को परेशानी पहुंचाने या भगवान राम को बदनाम करने या हनुमान जी के बारे में कुछ ऐसा कहने का बिल्कुल भी इरादा नहीं था जो है ही नहीं.

मनोज ने आगे कहा- मैं ऐसा करने के बारे में कभी सोचूंगा भी नहीं. हां, मैंने बहुत बड़ी गलती की. मैंने इस दुर्घटना से बहुत कुछ सीखा है और यह सीखने की एक महान प्रक्रिया थी. अब से बहुत सावधान रहेंगे. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम अपने बारे में बात करना बंद कर देंगे.

मनोज ने आगे कहा कि जब लोग फिल्म को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे थे तो मैंने अपनी गलती मान ली और कोई जस्टिफिकेशन नहीं दी. मुझे लगता है कि जब लोग गुस्से में थे तो मुझे उस वक्त सफाई नहीं देनी चाहिए थी. ये मेरी सबसे बड़ी गलती थी. मुझे उस वक्त कुछ नहीं बोलना चाहिए था. अगर लोग मेरी सफाई से नाराज हैं तो उनका गुस्सा जायज है. क्योंकि वह समय सफाई देने का नहीं था और आज मुझे वह गलती समझ आ रही है.बता दें आदिपुरुष में प्रभास और कृति सेनन के साथ सनी सिंह, सैफ अली खान अहम किरदार निभाते नजर आए थे.