Sonebhadra: सरकार द्वारा 2312 करोड़ रूपये के व्यय भार से प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारो को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल का शुभारंभ
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को विधायकगण व जिलाधिकारी ने प्रतीक स्वरूप सब्सिडी धनराशि चेक का किया वितरण
दिनेश पाण्डेय: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में प्रदेश सरकार द्वारा 2312 करोड़ रूपये के व्यय भार से प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारो को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण अभियान का मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लखनऊ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को विधायक घोरावल विधायक राबर्ट्सगंज, विधायक दुद्धी, जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों ने देखा, कार्यक्रम के दौरान विधायकगण व जिलाधिकारी ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल धनराशि के डेमो चेक का वितरण लाभार्थियों को किये। निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल धनराशि का चेक पाकर लाभार्थियों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की, जनपद में 2 लाख 41 हजार से अधिक परिवारों को मिलेगा, उज्जवला योजना से जुड़े परिवारों जिनका आधार प्रामाणीकरण नहीं हुआ है, वह अपना आधार प्रामाणीकरण करवा लें, जिससे कि सब्सिडी की धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में स्थानान्तरित की जा सके। ए0आर0ओ0 रिपूसूदन आर्या द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया, इस मौके पर सांसद के प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला पूर्ति कार्यालय के निरीक्षकगण व उज्ववला योजना के लाभार्थीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।