अमेठीः स्वास्थ्य मेलाः सैकड़ों लोगों ने ली निःशुल्क दवा
विधान केसरी समाचार
अमेठी। संजय गांधी अस्पताल के सौजन्य ने ड0 सुधा शुक्ला की देख-रेख में संग्रामपुर के कालीमाई मैदान में स्वास्थ्य मेला लगा ।मेले में नाक कान गला हड्डी रोग हाइड्रोसील , हर्निया,बावासील पोस्टेड गुर्दा जुकाम आदि के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।जिसमें 17 चिन्हित मरीजों को निःशुल्क वाहन से संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया।डा0 सुधा शुक्ला ने बताया कि संजय गांधी अस्पताल के सौजन्य से कल संग्रामपुर के विशेषरगंज के कालीमाई मैदान में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों ने पंजीकरण कराकर निःशुल्क दवा व परामर्श दिया गया।वहीं कुछ बीमारी से चिन्हित 17 मरीजों को संजय गांधी अस्पताल में रेफर किया गया जिसको अस्पताल में संचालित वाहन से निःशुल्क ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफलता के लिए गोरखापुर ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि जीतेन्द्र सिंह का सहयोग रहा जिनके प्रचार प्रसार से इस शिविर में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।वहीं संजय गांधी अस्पताल से फार्मासिस्ट अभिषेक गुप्ता, मार्केटिंग विभाग अवधेश तिवारी,राम सुमेर कनौजिया,वहीं नर्सिंग स्टाफ में स्वाती कृति शिवानी रोशनी का सहयोग रहा।