सितारगंजः ध्यानपुर में आयोजित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

विधान केसरी समाचार

सितारगंज। ग्राम पंचायत ध्यानपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को जानकारियां मुहैया कराई गई। ध्यानपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हथकरघा विभाग, गन्ना विकास, बाल विकास, नाबार्ड समेत तमाम विभागों द्वारा, स्टॉल लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में 239 लोगो द्वारा प्रतिभाग किया गया, साथ ही ष्हमारा संकल्प विकसित भारतष् की शपथ ली गई। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आत्मा योजना, केसीसी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्राकृतिक कृषि एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, उज्ज्वला योजना समेत, तमाम योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एवं इच्छुक लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना कार्ड भी बनाए गए। इस दौरान कृषकों द्वारा ष्मेरी कहानी मेरी जुबानीष् का अनुभव साझा किया गया। कार्यक्रम में जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी शोभा जनोटी, बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपचंद पंत, एम एस जंगपांगी, समर सिंह राणा समेत ग्राम प्रधान एवं तमाम जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।