शीशगढ़ः बारात में मारपीट पथराव तीन घायल,मारपीट की वीडियो वायरल,आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। बारात में लड़की पक्ष के मेहमानों में हुई मारपीट से बारात में हड़कंप मच गया।मारपीट में तीन लोग घायल हो गए।पुलिस ने घायलों की तहरीर पर तीन नामजद सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल को भेज दिया।

घायल शादाब निवासी फिरोजपुर थाना शाही ने वताया कि गाँव सिसोना थाना खजुरिया जनपद रामपुर के जफर खान की बेटी की शादी  हुसैनी मैरिज हाल बिलासपुर बस अड्डा शीशगढ़ में थी।जिसमें वह लड़की पक्ष से दावत में आए थे।शादी में लड़की पक्ष से ही शाकिब निवासी मदनापुर भी शामिल होने आए थे।बारात में शादाब और शाकिब के बच्चों में खाना खाते समय कहासुनी होने पर बीच बचाव हो गया था।आरोप है कि इसी रंजिश में मदनापुर निवासी शाकिब,रईस खान,नाजिम तथा 5 अज्ञात लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को सरेराह घेरकर मारपीट कर ईट पत्थर और डंडो से घायल कर दिया।हमले में शादाब,अनस,फिरोज निवासी फिरोजपुर थाना शाही घायल हो गए.।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग गए।पुलिस ने घायलों की तरफ से उपरोक्त तीनों नामजद सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल को भेज दिया है। इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने वताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल को भेज दिया गया है।