महोबा: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुँवर राकेश सिंह अपने दर्जनों साथियों के साथ गोपाष्टमी के दिन रामकुंड गौशाला में गौवंशो को खिलाया गुड़,चना
विधान केसरी समाचार
महोबा। गोपाष्टमी के अवसर पर शहर में स्थापित रामकुंड गौशाला में पहुँच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वरिष्ठ सोशलिस्ट कुँवर राकेश कुमार सिंह ने अपने एक दर्जन साथियों के साथ वहां पर मौजूद सैकडों गौवंशो को गुड़,चना,चारा एवं भूसा खिलाया और पुण्यलाभ प्राप्त किया।तदोपरांत गौशाला में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जहां पर सभी ने भंडारे का भरपूर आनंद उठाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ सोशलिस्ट कुँवर राकेश सिंह ने बताया कि गोपाष्टमी पर्व पर सभी मित्रों ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहर की गौशाला में अपने मित्रों एवं समाजसेवियों के साथ गौवंशो को चना,गुड़,चारा और भूसा सभी ने अपने हाथों से खिलाया और गाय माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर,मनीष जैदका,ठेकेदार एवं रामकुंड गौशाला के संस्थापक भारत सिंह, सहित शहर के वरिष्ठ समाजसेवी,गड़मान्य नागरिक एवं मीडिया कर्मी मौजूद रहे।