Sonebhadra: विशेष सचिव ने बाल गृह बालक, बालिका, शिशु व विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण का लिया जायजा
दिनेश पाण्डेय: महावीर प्रसाद गौतम विशेष सचिव, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद में स्वैच्छिक सगंठन के माध्यम से संचालित गृहों – बाल गृह बालक, बालिका, शिशु गृह तथा विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें विशेष सचिव द्वारा समस्त संस्था प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य व कौशल विकास प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाये साथ ही बच्चों व उनके माता-पिता/परिवार की काउन्सलिग करवाते हुए बच्चों को पारिवारिक पुर्नवास कराया जाये । निरीक्षण के दौरान समस्त गृहों में साफ-सफाई सही पायी गई तथा बच्चों से मिलकर गृह के सम्बन्ध जानकारी ली गई।
बच्चों द्वारा विशेष सचिव से मिलकर प्रसंशा व्यक्त की गई। निरीक्षण के समय पुनीत टण्डन उपनिदेशक, महिला कल्याण विन्ध्याचल मण्डल मिर्जापुर, जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहे