लखीमपुर खीरी: कार्यवाहीः पराली घटनाओं को रोकने में नाकाम रहे दो लेखपाल, एक प्राविधिक सहायक निलंबित
विधान केसरी समाचार
लखीमपुर खीरी । डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने धानध् गन्ने की पराली जलाने की घटनाओं की बढ़ती संख्या को देख सख्त रुख अख्तियार किया है। शुक्रवार को पराली जलाने के मामले में विभिन्न तहसीलों के 12 किसानों पर जुर्माना, 107ध्116 की कार्यवाही करते हुए सट्टे को निलंबन की कार्यवाही हुई। इसके अलावा डीएम ने पराली जलाने से रोकने के लिए दिए गए दिशा निर्देश में लापरवाही पर 02 लेखपालों, एक प्राविधिक सहायक को निलंबित कर दिया है।
गन्नेध्धान की पराली ना जलाए जाने के संबंध में क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार न किए जाने एवं लापरवाही बरतने के मामले में एसडीएम गोला रत्नाकर मिश्रा ने लेखपाल शशि प्रकाश सिंह तोमर और पंकज कुमार को किया निलंबित किया। वही डीडी कृषि ने प्राविधिक सहायक गोकुल प्रसाद को भी पराली सहित अन्य लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित किया। वही कई लेखपालों को इसी मामले में संबंधित एसडीएम द्वारा प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी गई है। इसके अलावा जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने अबतक पराली जलाने के दोषी 19 काश्तकारों को सट्टे को निलंबित किया।
धौरहरा खीरी
एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सैटेलाइट के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार तहसील धौरहरा अंतर्गत 04 स्थानों पर परालीध् गन्ने की पत्तियां जलाए जाने की सूचना प्राप्त हुई। शुक्रवार को एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने तहसीलदार आदित्य विशाल संग चिन्हित स्थलों का स्थलीय निरीक्षण और सत्यापन किया। पराली जलाने की 03 घटनाएं ग्राम दुलही थाना पढुआ व 01 घटना ग्राम अदलिसपुर मजरा फूलपुर थाना ईसानगर में घटित पाई गई। सभी स्थानों पर गन्ने की पत्तियां जलाए जाने की पुष्टि हुई। उत्तरदायी कृषकों को नोटिस देते हुए निर्धारित जुर्माना वसूला व 107ध्116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही भी प्रारंभ की। इसके अलावा उत्तरदायी काश्तकारों के गन्ने का सट्टा निलंबन हेतु डीसीओ को रिपोर्ट प्रेषित की।
मितौली खीरी
एसडीएम विनीत उपाध्याय ने बताया कि सेटेलाइट से दो घटनाएं प्रकाश में आई। स्थलीय निरीक्षण के दौरान दोनों काश्तकारों पर 2500-2500 की धनराशि का जुर्माना लगाते हुए 107/116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही भी प्रारंभ की। वही सट्टा निलंबन के लिए डीसीओ को रिपोर्ट प्रेषित की। वही एक छेत्री लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी है।
गोला खीरी
एसडीएम रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि उनके तहसील क्षेत्र में सेटेलाइट के जरिए 02 घटनाएं प्रकाश में आई। जिस पर स्थलीय निरीक्षण करते हुए दोषी काश्तकारों से 2500-2500 रुपए जुर्माना लगाते हुए 107ध्116 की कार्यवाही की। वही सट्टा निलंबन के लिए डीसीओ को रिपोर्ट भेजी। इसके अलावा गन्नेध्धान की पराली ना जलाए जाने के संबंध में क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार न किए जाने एवं लापरवाही बरतने के मामले में डीएम के निर्देश पर एसडीएम गोला रत्नाकर मिश्रा ने दो लेखपालों (शशि प्रकाश सिंह तोमर और पंकज कुमार को किया निलंबित किया।
लखीमपुर खीरी
तहसील प्रशासन ने सेटेलाइट के जरिए प्रकाश में आई तीन पराली जलाने की घटनाओं में स्थलीय निरीक्षण किया। दोषी काश्तकारों से 2500-2500 रू का जुर्माना लगाते हुए 107/116 की कार्यवाही की। वही सट्टा निलंबन के लिए डीसीओ को रिपोर्ट भेजी।
मोहम्मदी खीरी
एसडीएम डॉ अवनीश कुमार ने बताया कि सेटेलाइट के जरिए एक घटना ग्राम हरनाजाट में ट्रेस हुई। जिसमें दोषी काश्तकार से 2500 का जुर्माना लगाते हुए 107/116 की कार्यवाही की।