प्रतापगढः वांछित गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। जनपद में लालगंज की कोतवाली पुलिस ने मारपीट तथा धमकी व तोड़फोड़ के मुकदमे में वांछित को शुक्रवार की सुबह धर दबोचा। कोतवाली के दरोगा सुरेन्द्र सिंह फोर्स के साथ गस्त पर निकले थे। पुलिस ने देल्हूपुर निवासी आरोपी मेराज खान को गांव से ही हिरासत में ले लिया। वांछित आरोपी को पुलिस ने दोपहर बाद जेल भेज दिया।