मऊः युवा उत्सव कार्यक्रम 29 को

 

विधान केसरी समाचार

मऊ । युवा कल्याण एवं प्राविद विभाग के तत्वाधान में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 29 नवम्बर को राजीव गाँधी महिला पीजी कालेज परदहां में सुबह साढ़े नौ बजे से होगा ।

प्रतियोगिता में राष्ट्रीय युवा उत्सव हेतु निर्धारित विधाओं लोक नृत्य समूह, लोक नृत्य व्यक्तिगत, लोक नृत्य एकल, लोकगीत समूह, लोकगीत व्यक्तिगत , लोक नृत्य एकल, कहानी लेखन, पोस्टर बनाना, शब्दपांडित्य, फोटोग्राफी में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में जनपद के कलाकार जिनकी उम्र 01 जनवरी  2024 को 15 वर्ष से 29 वर्ष के मध्य होगी, प्रतिभाग कर सकते है। इस हेतु उन्हे जन्म तिथि प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक कलाकार 26 नवम्बर तक जिला युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी कार्यालय में अपना पंजीकरण करा सकते है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा साथ ही इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु भेजा जाएगा।