उन्नाव: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 431 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 431 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें विधानसभा सदर में 49, विधानसभा भगवंत नगर में 40, विधानसभा पुरवा में 74, विधानसभा मोहान में 89, विधान सभा सफीपुर में 52 एवं विधानसभा बांगरमऊ में 127 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। विधानसभा सदर क्षेत्र में विधायक पंकज गुप्ता नगर पालिका अध्यक्षा स्वेता मिश्रा ब्लॉक उपजिलाधिकारी सदर, जिला समाज कल्याण अधिकारी , खण्ड विकास अधिकारी सिकंदरपुर सिरोसी विधानसभा पुरवा में ब्लॉक प्रमुख हिलौली, बिछिया पुरवा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति, उपजिलाधिकारी पुरवा, उपकृषि निदेशक,खण्ड विकास अधिकारी पुरवा हिलौली, असोहा बांगरमऊ में विधायक श्रीकांत कटियार जी, ब्लॉक प्रमुख गंजमुरादाबाद,बांगरमऊ, उपजिलाधिकारी बांगरमऊ, जिला पंचायत राज अधिकारी,सफीपुर में विधायक बंबालाल दिवाकर, उपजिलाधिकारी सफीपुर, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सफीपुर, फतेहपुर चैरासी मोहान में विधायक ब्रजेश रावत , उपजिलाधिकारी हसनगंज,जिला विकास अधिकारी,उन्नाव, खण्ड विकास अधिकारी हसनगंज,मियागंज एवं अन्य अधिकारी गण एवं भगवंत नगर में जिला पंचायत अध्यक्षा , उपजिलाधिकारी बीघापुर, उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी बीघापुर, सुमेरपुर एवं अन्य अधिकारी गणों द्वारा नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।
आजादी की 100वीं वर्षगाठ 2047 तक भारत को विकसित बनाने की दिशा में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ एक महत्वपूर्ण कड़ी है। सरकार की योजनाओं के संतृप्तीकरण हेतु आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आधारित विशेष वैन को अपने पूर्व निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार विधायक बृजेश रावत जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके अंतर्गत आज हसनगंज की दो ग्राम पंचायत आवागोझा और कोडरा लखौरा में कार्यक्रम बैन द्वारा प्रधानमंत्री जी का संदेश प्रसारित किया गया तथा जिला विकास अधिकारी संजय पांडेय द्वारा संकल्प, शपथ दिलाई गयी। इस दौरान परियोजना निदेशक कमलेश कुमार द्वारा कार्यक्रम के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी गयी।उप निदेशक कृषि मुकुल तिवारी द्वारा कृषि विभाग की समस्त योजनाओं और ड्रोन का सजीव प्रसारण किया गया साथ ही सहकारिता , उज्जवला योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड और ग्राम विकास द्वारा 10 -10 लाभार्थियों, शेयर होल्डर को प्रमाण पत्र और कार्ड वितरित किए गए।दोनों ग्राम पंचायतों में आयोजित इस कार्यक्रम में किसानों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया और योजनाओं के बारे जानकारी प्राप्त की गयी।