Sonebhadra: खुटहा में सहायक पंचायत के साथ प्रधान,सिगेटरी समेत अज्ञात लोगों ने पेमेंट करवाने को लेकर मार पीट का लगा आरोप ट्यूटर पर वीडियो पत्र वायरल।

मृत्युंजय मौर्य पुत्र बाबूलाल मौर्य निवासी खुटहा पोस्ट थाना घोरावल का रहने वाला हैं।

सोनभद्र ब्यूरो: प्रार्थी द्वारा अवगत कराया गया कि मृत्युंजय मौर्य उपरोक्त पते का निवासी हु। वर्तमान में ग्राम पंचायत खुटहा में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत हु। दिनांक: 22/11/2003 को में रोजाना की भाँति पंचायत भवन पर उपस्थित होकर विभागिय कार्यों को कर रहा था की समय तकरीबन 2:20 PM पर ग्राम प्रधान पति. राजेद्र- विश्वकर्मा,, भारत भूषण भारती ग्राम पंचायत अधिकारी, कुछ अज्ञात,व्यक्ति थे सभी चार लोग कार्यालय में आते हैं व सचिव भारत-भूषण भारती के दबाव में मुझसे कम्प्यूटर में पासवर्ड डलवाकर खोलवाया जाता है। शाथ में आगे अज्ञात व्यक्तियों के हारा पेमेंट भुगतान करने की कार्यवाही करने लगा है। तब मैंने भुगतान करने से मना करते हुऐ कहा की भुगतान आप का कार्य मेरा है आप भुगतान कैसे क्यो लगा रहे हैं। तब सचिव भारत-भूषण भारती के द्वारा मुझे कक्ष से बाहर जाने व विडियो बनाने से मना किया जाने लगा जब मैं बाहर गया तक बाबूलाल भारतीय के द्वारा मेरा मोबाईल लेकर रिकार्डिग बंद कर दिया गया व ग्रा०प० अधिकारी व प्रधान पति राजेन्द्र विश्वक‌मी के द्वारा मुझे घसीटकर लात घुसे से मारा व गला दबाने लगा व सोर करने लगे तो सब लोगो गाँव के आने लगे चारो चार पहिया गाड़ी से भाग गए। डायल 112 को फोन कर घटना कि सूचना दिया, मौके पर पहुंची. 112 के द्वारा सूचना लिया गया मेरी नियुक्ति के सम्बन्ध में फर्जीवाड़ा व वेतन के भुगतान के सम्बन्ध में एक वाद उच्च न्यायालय प्रयागराज में विचारधीन हैं।
हमने इसकी जानकारी ट्यूटर के माध्यम से आला अधिकारियों व थाने पर सूचना दे चुका हूं। हालांकि की विधान केसरी इस वीडियो व पत्र का पुष्टि नही करता हैं।