Sonebhadra: नगर पालिका क्षेत्र के न्यू कालोनी में बन रहे नाले में हो रहा है गोल माल नही हैं कोई गुणवत्ता।
नाला बनवा रहे ठेकेदार के द्वारा पुराने ही नाले को मरम्मत करवाकर दीवाल खड़ा करवा दिया गया नए ईट का नामो निशान नही।
सोनभद्र ब्यूरो: राबर्ट्सगंज के न्यू कॉलोनी मेन रोड पर बन रहे नाला का निर्माण कार्य में हो रहे अनियमिता का प्रयोग जिसमे इसकी क्वालटी की धज्जियां उठाते दिख रहे हैं ठीकेदार व अधिकारी नाला का निर्माण कार्य नगर पालिका रॉबर्ट्सगंज से किया जा रहा है। परन्तु ठेकेदार के द्वारा नाला बनावकर तैयार होने के कगार पर लेकिन अभी तक ठेकेदार के द्वारा एक भी नये ईट का उपयोग नही किया गया है। पुराने नाला पर ही प्लास्टर करके नाला कम्प्लीट कर दिया जा रहा है।एक कहावत हैं तू डाल डाल हम पात पात , दो साल पहले भी यही हाल था फिर से उसी नाली को रिपेयरिंग करके ठेकेदार के द्वारा पेमेंट करा लिया जाएगा। जब इस विषय मे नगर पालिका ईओ से बात कि गई तो उन्होंने इस विषय पर कुछ बोलना उचित नही समझा और जेई का नम्बर उपलब्ध करा दिया गया। जेई मनीष कुमार सोनकर ने कहा कि पुराना व नया दोनो मिक्स करके ईट का प्रयोग किया जाएगा और नाला के एक तरफ पूरी दीवाल खड़ी होगी दूसरे तरफ मरम्मत होगा।