संग्रामपुरः छात्रों को पढ़ाया कानून का पाठ
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। स्कूली बच्चों को पोक्सो ,बाल शोषण,घरेलू हिंसा, सहित अन्य कानूनी जानकारी देने के लिए मिशन फोर के तहत जिले के थाना संग्रामपुर में कार्यशाला आयोजित की गई। अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी श्री राम ने बच्चों को महिला हेल्पलाइन,चाइल्ड हेल्पलाइन, मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया,अपराधी की गिरफ्तारी करने सहित महत्वपूर्ण जानकारी दी।थाना प्रभारी संग्रामपुर व इस कार्यक्रम के प्रभारी देवीदयाल मौर्या ने छात्रों को थाना परिसर का भ्रमण कराया ।थाना प्रभारी संग्रामपुर ने छात्रों को घटनास्थल के निरीक्षण के बारे में जानकारी दी ।इस पाठशाला में आकाश वर्मा , अतुल पाण्डेय,शशी शुक्ला,नेहा यादव ,रिया बर्मा,व सुप्रिया ने अपने गुरु थाना प्रभारी संग्रामपुर श्रीराम की कक्षा में बैठकर व स्थलीय निरीक्षण कर पढ़ाई की।इस पाठशाला में पढ़ने वाले छात्र सभी रणबीर रणंजय स्नाकोत्तर महाविद्यालय अमेठी के स्नातक के छात्र छात्राएं है।