संग्रामपुरः कालिकन धाम में निकली कलशयात्रा

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। शनिवार को क्षेत्र के टेकनी मजरे कनू में आज 25 नवम्बर से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है।कथा प्रारम्भ से पहले मुख्य यजमान रामसमुझ पाण्डेय के नेतृत्व में कथा पंडाल से कालिकन धाम तक पैदल कलशयात्रा निकाली गई।इस यात्रा में पीला वस्त्र धारण किये यजमान सिर पर श्रीमद्भागवत कथा महापुराण लिए व महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर झूमते निकले ।इस श्रीमद्भागवत कथा महापुराण की कथा कथावाचक आचार्य श्रीराम मिश्रा के मुखारविंद से सुनी जाएगी।इस कलशयात्रा में राम लखन पाण्डेय,राम सकल पाण्डेय,विजय श्याम पाण्डेय,ददन पाण्डेय, विनोद पाण्डेय,बबन पाण्डेय सहित गांव के सैकड़ों लोगों ने इस यात्रा में शामिल होकर कलशयात्रा की सुन्दरता को बढ़ाई।