प्रयागराजः आरोपी अभियुक्त व एसओजी टीम ,पुलिस टीम में मुठभेड़

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह टीम और थाना महेवाघाट थानाध्यक्ष राजनीकांत राजपूत मयफोर्स द्वारा पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार। थाना महेवाघाट अंर्तगत हुई युवती की हत्या के सन्दर्भ में आज सुबह एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह टीम और थाना महेवाघाट थानाध्यक्ष राजनीकांत राजपूत मयफोर्स द्वारा पुलिस मुठभेड़ में आरोपीयपवन पुत्र रामकृपाल निवासी ग्राम ढेरहा जनपद कौशाम्बी के दोनो पैरों में गोली लगी है जिसका इलाज जिला अस्पताल मंझनपुर में चल रहा है तथा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव द्वारा जामकारी दी गई है।