बीसलपुर: सड़क हादसों में ग्रामीण व युवक की हुई मौत
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। शाहजहांपुर बीसलपुर हाईवे पर देर रात्रि बाइक पर सवार दो युवकों ने पैदल जा रहे ग्रामीण को जोरदार टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के लिए सरकारी चिकित्सालय ले जाते समय घायलों ने दम तोड़ दिया। जबकि बाइक सवार दोनों घायलों की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है।
बीसलपुर बरेली मार्ग पर शनिवार को सुबह तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से पेट्रोल पंप पर काम करने वाले युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद 1 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। करेली थाना क्षेत्र के ग्राम मन्नियां निवासी ग्रामीण राजेंद्र पुत्र जेबराम उम्र 45 वर्ष अपने परिवार के लोगों के साथ गांव से बरेली के अस्पताल में एक मरीज देखने गये थे। वह मरीज देखकर देर रात्रि लगभग 10ः30 बजे बीसलपुर पहुंचे, गांव के लिए सवारी न मिलने पर वह पैदल ही बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नीबाडांडी रिश्तेदारी में जा रहे थे। इसी दौरान शाहजहांपुर रोड पर स्थित चीनी मिल के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे वैसे ही विपरीत दिशा से आ रहे बाइक पर सवार बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहिरपुरा नगला निवासी दीपक व उसका चचेरा भाई विमलेश वर्मा शादी समारोह से वापस घर जा रहे थे और बाइक को तेज गति से दौड़ा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार ने पैदल जा रहे ग्रामीण को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों लोग रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस से बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक सवार दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। वहीं ग्रामीण की मौत की सूचना परिवार वालों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सड़क हादसे की दूसरी घटना शनिवार को बीसलपुर बरेली मार्ग पर भड़रिया पुल के पास घटी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर भजा निवासी विजय कश्यप का पुत्र रिंकू कश्यप 19 वर्ष भड़रिया पुल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करता था। प्रातः 7ः25 बजे ड्यूटी समाप्त होने पर अपनी अपाची मोटर साइकिल के द्वारा वह अपने घर जा रहा था।
युवक पंप से कुछ दूर आगे ही शान ब्रिक फील्ड के पास जैसे ही पहुंचा पीछे से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद सड़क पर आवागमन बंद हो गया। युवक को टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन चालक भागने में सफल रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने मृतक के शब को बीच सड़क से हटकर आवागमन खुलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। मृतक रिंकू के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।