बीसलपुर: बाइक में चार पहिया वाहन ने टक्कर मारकर बृद्ध को किया घायल

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। बीसलपुर बरेली मार्ग पर बाइक में चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बृद्ध गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे नग के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

गोबल पतीपुरा निवासी कल्लू शाह पुत्र सकलुल्ला शाह बाइक पर सबार होकर बीसलपुर आ रहा था। वह जैसे ही बीसलपुर बरेली मार्ग पर गांव के नजदीक पहुंचा वैसे ही तेज गति से आ रहे चार पहिया वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। मामले की सूचना परिजनों को दी गयी। सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर परिजन पहुंच गये। परिजनों ने ई रिक्शा पर बैठालकर कोतवाली पहुंचे। जहां पर पुलिस ने सरकारी अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।