शीशगढः दहेज लोभियों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाला, पति सहित 5 पर रिपोर्ट दर्ज
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़। शादी में दहेज में कार,सोने के आभूषण व मेहमान नमाजी में 55 लाख रुपए खर्च करने के बाद भी खुश नहीं हुए दहेज लोभी ससुरालियो ने 20 लाख रुपए की मांग को लेकर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया।विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित 5 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट कर घर से निकालने का मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के गाँव राठ निवासी स्वाति पुत्री रामसरन लाल (पूर्व रिटायर संग्रह अमीन )ने थाना में दर्ज रिपोर्ट में वताया है कि उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 25 नवम्बर 2022 को मलय शर्मा पुत्र प्रकाश नारायन शर्मा निवासी ए 219 आवास विकास थाना व जिला पीलीभीत के साथ हुई थी।शादी में विवाहिता के पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज में 15 लाख की कार व 20 लाख के जेवर सहित कुल 55लाख रुपए खर्च किए थे।पीड़िता के अनुसार कुछ समय तक तो ससुराल में सब कुछ सामान्य रहा उसके बाद पति व अन्य ससुरालियो ने दहेज में 20 लाख रुपए की मांग कर दी।दहेज देने में असमर्थता जताने पर 22 नवम्बर को ससुरालियो ने नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति मलय शर्मा,ससुर प्रकाश नारायन शर्मा,सास अंजू लता शर्मा,नन्द सौम्या एवं नन्दोई सुधांशु के खिलाफ दहेज उत्पीड़न,मारपीट कर घर से निकालने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।