इटौंजा: कटिया कनेक्शन से रोशन हो रहे पोल्ट्री फार्म, अवैध वसूली के कारण बिजली चोरी पर नहीं लग रहा अंकुश

विधान केसरी समाचार

इटौंजा/लखनऊ। विद्युत उपकेंद्र इटौंजा में बकाया बिजली बिल वसूली व बिजली चोरी और कनेक्शन क्षमता से अधिक बिजली उपभोग पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। गांवों में बिजली विभाग के इंजीनियरों के नेतृत्व में जांच-पड़ताल को टीम भ्रमण कर रही है। इसके बाद भी कोई संतोषजनक स्थिति नहीं बन पा रही है। क्षेत्र में शायद कोई गांव हो जहां कटिया डालकर लोग बिजली चोरी न करते हों। ग्रामों में कटिया धारकों का आलम यह है कि जिस फेस में वोल्टेज कम हुये तुरंत दूसरे फेस में डाल देते हैं। जिससे कभी-कभी फेस में फेस भिड़ने से कनेक्शन धारकों के उपकरण भी फुंक जाते हैं। जिससे कनेक्शन धारकों को नुकसान झेलना पड़ता है ओर विभाग मौन बना बैठा है। ग्रामीणों ने विभाग से बिजली चोरी रोकने की मांग की है। बिजली निगम की लाख कोशिश के बावजूद भी उपभोक्ता चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। रात के अंधेरे में ही नहीं, बल्कि दिन में भी बिजली चोरी कर रहे हैं। पोल्ट्री फार्म को रोशन कर रहा है। इटौंजा विद्युत उपकेंद्र के अभियंता के नेतृत्व में गांवों में पहुंच रही टीम की ओर से नियमित बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं पर सख्ती तो हो रही है, लेकिन बिजली चोरी पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। नगर चैंगवा,भगौतीपुर, चंदनापुर, आटेसुआ, अमानीगंज , कुंम्हरावां में कटिया कनेक्शनों से पोल्ट्री फार्म रोशन हो रहे हैं।

इंजीनियरों के इस कारनामे से एमडी की सख्ती के बावजूद बिजली व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है। इस दौरान गांवों में चोरी की बिजली का उपभोग करते पकड़ने के बावजूद इंजीनियर कार्रवाई के बजाए अभयदान दे रहे हैं। क्षेत्रीय लाइनमैन लेन-देन में बिचैलिया की भूमिका अदा कर मामला निपटा लिया जा रहा है। जबकि नियमित बिल जमा करने वाले छोटे बकाएदारों को इंजीनियर जमा न करने पर कनेक्शन काटने का धौंस दे रहे हैं। बड़े बकाएदार कनेक्शनधारकों और चोरी करने वाले लोगों पर कार्रवाई के बजाए अनदेखी कर बिजली अधिकारी और कर्मचारी आगे बढ़ जाते हैं। चोरी की बिजली जलाने वालों का बोल बाला है। इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि रामनरेश सिंह, सियाराम कनौजिया, राम प्रकाश एडवोकेट, सर्वेश, राम चंद्र, राकेश तथा अन्य नागरिकों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि इटौंजा पावर हाउस के कर्मचारी व अधिकारी अवैध बिजली के कनेक्शन धारियों से अवैध वसूली करते हैं। इससे उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली नहीं मिल पा रही है। इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने आगे कहा कि बिजली की आवाजाही से क्षेत्र के उपभोक्ता तंग हो गए हैं। गांव में घटिया ट्रांसफार्मर रखे होने के कारण आए दिन फुकते रहते हैं। नागरिकों ने आरोप लगाया कि एसडीओ व जेई के लेट लतीफ आने से नागरिक अपनी समस्या लेकर आते हैं और जब इन अधिकारियों को नहीं पाते हैं। तो वापस बैरंग चले जाते हैं। कई दिनों तक वे अपनी समस्या के हल के लिए हफ्तों दौड़ते रहते हैं, फिर भी उनकी समस्या ज्यो की त्यों बरकरार रहती हैं।