मीरगंज: डीबीओएल शुगर मिल मीरगंज ने गांव में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, निशुल्क दवाओं का किया गया वितरण

विधान केसरी समाचार

मीरगंज । धामपुर बायो आर्गेनिक्स लिमिटेड चीनी मिल ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के निवासियों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर गांव में लगवा कर निशुल्क ही दवाओं का वितरण कराया। गांव संजरपुर में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में 210 महिला पुरूषों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें दवाओ का वितरण किया । इस दौरान डीबीओएल शुगर मिल के इकाई प्रमुख संजय श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि कंपनी द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं के वितरण हेतु गांव संजरपुर आदि गांवों में शिविर का आयोजन किया गया। और इस माध्यम से उनका उददेश्य है कि क्षेत्रीय लोगों का स्वास्थ्य ठीक बना रहे।

शुगर मिल की इस मुहिम में पीएचडीआरडीएफ एनजीओ के डा0 तनु द्वारा परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया। एवं डेंगू जैसी वीमारी से बचाव हेतु सुझाव भी दिये गये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सुगम संचालन हेतु शुगर मिल के गन्ना प्रमुख आजाद सिंह व महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन अरविंद गंगवार के अलावा वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक विजय शुक्ला, वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन संजय कुमार सिंह एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। स्थानीय शुगर मिल के द्वारा चलाये जा रहे इस पुनीत कार्यक्रम की क्षेत्र के लोगों ने भूरि भूरि प्रसंशा की है।