Sonebhadra: यातायात जागरुकता माह का किया गया समापन, सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों/आम जनता को किया गया सम्मानित।
दिनेश पाण्डेय: यातायात माह- नवम्बर 2023 के समापन के अवसर पर रामलीला मैदान डाला में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का शुभारम्भ किया गया जहां कार्यक्रम में उपस्थित सभी आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी । कार्यक्रम में यातायात माह के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों/ डॉयल-108 के कर्मियों व सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले को प्रशस्ति पत्र देकर भविष्य में भी इसी प्रकार जनसहयोग की भावना से काम करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । इसके अतिरिक्त यातायात माह के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों में आयोजित यातायात जागरुकता सम्बन्धित क्विज/निबन्ध प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व सांत्वना पुरस्कार वितरित कर उन्हे अपने आस-पास के लोगों को भी यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरुक करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात विनोद कुमार सिंह, एआरटीओ सोनभद्र,धनवीर यादव, प्रभारी यातायात निरीक्षक अमित सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी डाला संजय कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष डाला फूलमती देवी, अल्ट्राटेक कम्पनी के अधिकारी सहित छात्र/छात्राएं व सम्भांत व्यक्ति मौजूद रहे।