तिलोई: पक्षों के बीच हुई मारपीट में दर्ज हुआ मुकदमा

विधान केसरी समाचार

तिलोई/अमेठी। ब्लाक क्षेत्र तिलोई अन्तर्गत पूरे लाल खां मजरे मुर्तजापुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में मोहनगंज पुलिस ने एक पक्ष के शेर वर्दी पुत्र यार मोहम्मद की तहरीर पर विपक्षी नाजिम पुत्र जब्बार,मदीना पत्नी नाजिम,फूल मोहम्मद पुत्र नाजिम,मारूफ पुत्र नाजिम व दूसरे पक्ष के मोहम्मद नाजिम पुत्र जब्बार खां की तहरीर पर विपक्षी सोयब खान पुत्र तहरीम,रईश पुत्र हसन मोहम्मद,अनवार पुत्र इस्लाम,मुस्लिम पुत्र सिराज के विरूद्ध मारपीट की संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया की थाना क्षेत्र अन्तर्गत कानून का उल्लघंन कर मारपीट व अराजकता फैलाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।