तिलोई: डीडीसी सदस्य का प्रयास, ग्रामीणों को मिली सौगात
विधान केसरी समाचार
तिलोई/अमेठी। सिंहपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत पेंडारा निवासी जिलापंचायत सदस्य राजेंद्र भारती के प्रयास से ग्राम सभा पेंडारा को जिला पंचायत निधि से चार सौ मीटर लम्बे सोलिंग मार्ग की सौगात मिली है।गुरूवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज शुक्ला एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में सोलिंग मार्ग का भूमि पूजन किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र भारती ने उपस्थित ग्रामीणों को मिठाई खिलाकर फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर खुशी जाहिर की।राजेंद्र भारती ने बताया कि क्षेत्रीय जनता ने जिस उम्मीद के साथ मुझे चुना है तो मेरा भी कर्तव्य है कि मैं सदैव जनसामान्य की उम्मीदों पर खरा उतरूं।उन्होंने कहा कि आज व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज शुक्ला का जन्मदिवस है इसलिए उनको ही उपहार स्वरूप उन्हीं के हाथों सोलिंग मार्ग का शुभारंभ कराया। जिलापंचायत सदस्य राजेंद्र भारती द्वारा जनहित में कराए जा रहे विभिन्न कार्यों की समूचे क्षेत्र मे प्रशंसा हो रही है।