संग्रामपुर: हमारा सवालः पंचायत भवन अधूरे, कैसे डिजिटल होंगें गांव


विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। ग्राम पंचायतों में मिनी सचिवालय चलाने की मंशा धरातल पर फलीभूत होती नहीं दिख रही है। अमेठी जिले के विकास खंड संग्रामपुर में सैंतीस ग्रामपंचायत है जिसमें कुछ ग्राम आधा दर्जन ग्रामपंचायत में भवन अपूर्ण है ।वहीं बिजली व्यवस्था व इंटरनेट सुविधा कोसों दूर है। इस ग्राम पंचायत में स्मार्ट विलेज एक सपना की तरह है। संग्रामपुर क्षेत्र में इंटौरी,में बिजली व्यवस्था नहीं हो और न ही खिड़की लगी हुई है ।फर्स भी वैसी पड़ी हुई है यही हालत सोनारी ग्राम पंचायत, गंगापुर ग्राम पंचायत,उत्तरगांव ग्राम पंचायत, सरैयाकनू ग्रामपंचायत, मड़ौली ग्रामपंचायत, ठेंगहा ग्रामपंचायत, तारापुर ग्रामपंचायत जो स्मार्ट विलेज से कोसों दूर है ।

भाजपा सरकार में सबसे अधिक कार्य कार्यदाई संस्था द्वारा ही कराया गया है जिसके चलते आज तक पूर्ण नहीं हुआ । हकीकत तो यह है कि जिन गांवों में दावा किया जाता है कि पूर्ण है वहां भी अपूर्ण पड़े हुए हैं।और सरकार द्वारा कुछ नहीं योजना आ जाएगी तो यह कार्य पूर्ण रूप से अपूर्ण छोड़ दिया जाएगा।सन 2020-21 की योजना आज 2023 चल रहा है जो अभी तक अपूर्ण है। जिला पंचायतीराज अधिकारी अमेठी श्रीकान्त यादव ने बताया कि अपूर्ण पंचायत भवन की जांच की जाएगी।और कार्य पूर्ण न होने पर कार्यवाही की जाएगी।