अमेठीः गर्म भोजन से दूर आंगनबाड़ी केंद्र
विधान केसरी समाचार
अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र में कई आंगनबाड़ी केंद्र में आज भी गर्म भोजन नहीं मिलता बच्चों को क्षेत्र के भैरोपुर में 45 बच्चे पंजीकृत हैं जिन्हें आज भी हाट कुक्ड के योजना का लाभ नहीं मिला वहीं इंटौरी की हालत इससे भी खराब निकली।इस ग्रामसभा में आंगनबाड़ी कक्ष नहीं है इसके साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी नहीं है यहां पर 23 बच्चे पंजीकृत हैं जिनको अभी तक न भोजन के लिए बर्तन न पढ़ने लिए कक्ष और पढ़ाने के लिए अध्यापक है। संग्रामपुर क्षेत्र में ऐसा कई आंगनबाड़ी केंद्र है जो कागजों पर चल रहा है लेकिन हकीकत कुछ और है यही हाल सोनारीकनू के आंगनबाड़ी केंद्र का है जिसमें नींव तो पूर्व प्रधान द्वारा डाली गई लेकिन अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है।
वर्तमान प्रधान का कहना है कि पूर्व प्रधान के द्वारा बनाना था जो पूर्ण नहीं हुआ है वहीं पूर्व प्रधान ने बताया कि हमने उतनी धनराशि जितना मैंने निर्माण कराया यही हालत करीब करीब पचास फीसदी केन्द्र की है जहां बच्चों के भविष्य से खेला जा रहा है। संग्रामपुर सीडीपीओ ने बताया कि कुछ स्थान पर रिक्त होने के चलते यह स्थिति बनी हुई है वहीं सोनारीकनू आंगनबाड़ी केंद्र के पूर्ण कराने के लिए हमने सम्बंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से जानकारी दी है।