मीरगंजः घरेलू कलेश के चलते युवक मोवाइल टावर पर चढ़ा, पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में घंटो वाद उतरा युवक

विधान केसरी समाचार

मीरगंज। मकान बेंचने के घरेलू कलह के चलते एक शादी शुदा युवक गुरूवार दोपहर बाद मोबाइल के टावर पर चढ़ गया। जिसे देख बस्ती के तमाम लोगों को हुजूम जमा हो गया। यहां तक कि तहसीलदार भानु प्रताप व मीरगंज कस्बा के चैकी इंचार्ज विजय पाल सिंह पुलिस बल लेकर पहुंचे। तो करीव घंटे बाद मोबाइल से पुलिस प्रशासन की बात होने के बाद युवक टावर से नीचे उतरा। जिस पर पुलिस प्रशासन एवं परिवारी जनों ने राहत की सांस ली।

बाकया मीरगंज कस्बा के मोहल्ला मेवात टीचर कालौनी में हुआ। बताते हैं कि इसी मोहल्ला के रहने वाले रामस्वरूप मौर्य के दो वेटे हैं। बड़ा वेटा लखनउ में रहकर नौकरी करता है। और छोटा वेटा रवि मौर्य अपने परिवार के द्वारा स्वनिर्मित भोजन के टिफिन डिमांड के तहत घर घर पहुंचाने का रोजगार करता है। उसके पिता रामस्वरूप मौर्य रेडीमेड की छोटी दुकान बाजारों में लगाकर पालन पोषण करते हैं। बताते हैं कि रवि अपने पिता के बनाये हुए मकान को बेंचना चाहता था जिसका उसके पिता विरोध करते हैं। इस दौरान उसने अपने बडे भाई से मकान की कीमत के अपने तिहाई हिस्से की दस लाख रूपये दिलाये जाने की मांग भी दूरभाष पर की थी। पिता के द्वारा मकान न बेंचे जाने हेतु कहने और अपना रोजगार बखूबी बरकरार रखने की बात कही। जबकि रवि के पिता रामस्वरूप के पैर में फ्रैक्चर है। इसी बात से नाखुश होकर लोग बताते हैं कि रवि अपने ही मोहल्ले के पड़ोस में संचालित मोबाइल के टावर पर दारू का नशा करने के उपरांत चढ गया । जब वस्ती के लोगां ने उसको टावर चढे देखा तो मोहल्ला वालों की तमाम भीड एकत्रित हो गयी और पुलिस व तहसील प्रशासन तक के जिम्मेदार वहां पहुंच गये। और बमुश्किल उससे मोवाइल पर बातचीत करने के उपरांत उतारा गया। तक कहीं परिवार एवं पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। इसके बाद सभी मोहल्ला वालों ने रवि को काफी समझाया ।