रायबरेलीः यातायात जागरुकता माह का समापन, यातायात निरीक्षक अजय सिंह तोमर सम्मानित
विधान केसरी समाचार
रायबरेली। यातायात माह के अंतिम दिवस यातायात माह का समापन दीप पैलेस हाल रायबरेली में मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलवन के साथ हुआ, उक्त अवसर पर यातायात माह में प्रचार प्रसार में सराहनीय कार्य व योगदान करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं, एन.सी.सी व स्काउट कैडेट,यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी यातायात सदर अमित सिंह द्वारा की गई, उक्त कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश चंद्र महोदय, यातायात निरीक्षक अजय सिंह तोमर,प्रभारी निरीक्षक सदर श्री संजय कुमार त्यागी, विद्यालयों के छात्र छात्राएं,व्यापार मंडल पदाधिकारी गण ,पुलिसकर्मी गण तथा शहर के सम्मानित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री अरविंद कुमार शुक्ला द्वारा किया गया ।
इसके पूर्व बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद रायबरेली के थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट, हैंडबिल व स्टिकर वितरित किए गए एवं सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग तथा बैनर लगवाए गए, तथा निर्धारित गति से अधिक तेज चलने वाले वाहनों की गति की चेकिंग स्पीड राडार के माध्यम से की गई,निर्धारित गति से तेज चलते हुए पाए जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई तथा प्रवर्तन कार्यवाही की गई,शीत ऋतु में कोहरे में दृश्यता के अभाव होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के निर्मूलन हेतु मालवाहक वाहनों, ट्रैक्टर ट्रालियों में निशुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए तथा राजमार्गों पर सड़क के किनारे वाहन खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों को राजमार्ग के किनारो से हटवाया गया, न मानने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गई,इसके अतिरिक्त रायबरेली शहर में बाजार तथा सार्वजनिक मार्गों स्कूलों एवं सड़कों के किनारे वाहन खड़ा करके जाम का कारण बनने वाले वाहनों को हटवाया गया, चेतावनी दी गई साथ ही उनके विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई भी की गई,तथा यातायात नियमों अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए कुल 369 चालान करते हुए 483000 रुपए का जुर्माना योजित किया गया ।