Sonebhadra: सोनभद्र में मेडिकल के आड़ में धरल्ले से चल रहा है क्लिनिक आरोग्य पैथोलॉजी सेंटर के संचालन पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेस।

रावर्ट्सगंज में भी कई मेडिकल ,पैथोलॉजी के आड़ में चल रहा है क्लिनिक जैसे मनोज क्लिनिक रोड वेज गली में।

दिनेश पाण्डेय: नोडल जीएस यादव ने टीम के साथ बीजपुर बाजार में अवैध पैथोलॉजी, क्लीनिकों पर ताबड़तोड़ छापे मारी की। जिसे देख क्लिनिक संचालक व पैथोलॉजी सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोग अपनी अपनी दुकानों के शटर गिरा कर भाग निकले। विगत दिनों बीजपुर बाजार में सील दो पैथोलॉजी सेंटरों के संचालकों ने बिना स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिए दुकानों की सील तोड़ दी एक पैथोलॉजी सेंटर संचालक ने तो अपना बोर्ड बदल कर दुबारा संचालन करने लगा एसीएमओ उस बोर्ड को व दुकान की टूटी सील को देख भड़क गए। वही मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे क्लीनिकों की जांच के दौरान कोई पेपर नही मिला जिस कारण क्लिनिक संचालकों को नोटिस थमा दिया गया। एसीएमओ ने बताया कि विगत दिनों
बीजपुर बाजार के पैथोलॉजी सेंटरों की शिकायत गलत रिपोर्ट बनाने की मिली थी जो जांच के बाद सही पायी गयी थी जिसके दो पैथोलॉजी सेंटरों को विभाग द्वारा सील करने की कार्यवाही की गई थी लेकिन अब पता चला कि दोनों पैथोलॉजी सेंटर संचालकों ने दुकानों की सील तोड़ दी गयी है प्रहलाद पैथोलॉजी सेंटर वाले ने दुकान से अपना सामान निकाल लिया है। वही दूसरी सोनभद्र पैथोलॉजी वाले ने दुकान की सील तोड़ कर दुकान का बोर्ड बदल लिया उसी दुकान में दुबारा आरोग्य पैथोलॉजी सेंटर के नाम से संचालन करने लगा है तत्काल पैथोलॉजी सेंटर संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही दो मेडिकल संचालकों को नोटिस दिया गया है जो मेडिकल की आड़ में क्लिनिक चला रहे थे।वही हाल रोबेर्टसगंज में भी बहुत से ऐसे हैं कि पैथोलॉजी, मेडिकल के आड़ में अंदर होता है क्लिनिक का खेला।