Sonebhadra: जिला स्तरीय अधिकारियों की जांच टीम में प्रधान दोषी ब्रेंच घोटाले बाज दो प्रधान गिरफ्तार सचिव फरार।

अधिकारियों की जांच कमेटी के समक्ष फर्जी बिल बाउचर प्रस्तुत कर भ्रमित किया गया था।

दिनेश पाण्डेय: बभनी ब्लाक के सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायतों में सीमेन्टेड कुल 30 बेंच बनवाया गया तथा 80 बेंचो का भुगतान कराया गया । जिसके सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर जांच करायी गयी तो भुगतान की गयी बेंचों की संख्या एवं स्थलीय सत्यापन में प्राप्त बेंचों की संख्या में अन्तर पाया गया । सम्बन्धित सचिव एवं ग्राम प्रधान द्वारा जिला अधिकारियों की जांच कमेटी के समक्ष फर्जी बिल बाउचर प्रस्तुत कर भ्रमित किये जाने व शासकीय धनराशि के गबन किये जाने के सम्बन्ध में दिनांक-07.04.2022 को थाना बभनी पर मु0अ0सं0-43/2022 धारा- 409, 419, 420, 467, 468, 471 तथा 7/13 भ्रष्टाचार अधिनियम बनाम 1.अनवर हुसैन पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी शीशटोला थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 44 वर्ष (ग्राम प्रधान शीशटोला), 2.विजयशंकर यादव पुत्र बासदेव यादव निवासी ग्राम संवरा थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 60 वर्ष (ग्राम प्रधान सवरा), 03.राजेश कुमार (सचिव ब्लाक बभनी) पंजीकृत हुआ ।
को बभनी बाजार चौना तिराहा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।