Sonebhadra: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी, का सीएमओ ने किया निरीक्षण दो चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये।

आसपास अवैध एम्बुलेंस पाये जाने पर, उसकी फोटो खींचते हुए, थाने में उसके खिलाफ एफ०आई०आर०दर्ज कराए।

दिनेश पाण्डेय: सीएमओ के निरीक्षण में दो चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये, जिनके अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। इमरजेंसी की साफ-सफाई व्यवस्था खराब पायी गयी। जिसके लिए अधीक्षक को कड़ी फटकार लगायी गयी और भविष्य के लिए सचेत किया गया। इमरजेंसी में ड्यूटी रोस्टर नहीं लगा था जिसके लिए अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि उसे तत्काल लगाना सुनिश्चित करें एवं उसे प्रतिदिन अद्यतन रखा जाय। इसके अतिरिक्त अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि मेडिकोलीगल इंजरी एवं एक्सीडेंटल रजिस्टर को भरने की ट्रेंनिग समस्त चिकित्सकों को प्रदान करें। साथ ही, चिकित्सालय परिसर के आसपास अवैध एम्बुलेंस पाये जाने पर, उसकी फोटो खींचते हुए, थाने में उसके खिलाफ एफ०आई०आर० करने एवं उसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी को देने के निर्देश भी दिये गये।