Sonebhadra: दुःखद भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद यादव का हार्ट अटैक से हुआ निधन।
दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो):
अचानक हार्ट अटैक से खराब हुई तबियत।
स्वास्थ्य बिगड़ने पर वाराणसी किया गया था रेफर।
संगठन से लेकर पार्टी के कई अहम पदों की संभाली जिम्मेदारी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता की असामयिक निधन से कार्यकर्ताओ में शोक की लहर।
कल एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज उसके बाद वाराणसी के लिए रेफर करवाया गया था।
गोविंद यादव के घर पर लगा भाड़ी भीड़ आस पास दूर दराज से पहुचे देखने लोग।
बहुत अच्छे व्यक्ति थे गोविंद यादव मिलन सार हसमुख व्यवहारिक थे।