Sonebhadra: पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर पत्नी ने सास,ससुर,पतिं के खिलाफ उत्पीड़न का केस दर्ज कराया।
पीड़िता के तहरीर पर 498A,323,504,506,406 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं।
सोनभद्र ब्यूरो: उपकार हॉस्पिटल के डॉक्टर, सास,ससुर के खिलाफ दर्ज केस ससुराल जाते ही प्रार्थिनी की सास समस्त गहने अपने पास रख ली थी। कुछ दिन बाद से ही प्रार्थिनी के सास ससुर ने माता पिता से बात चित करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया और घर का सारा काम प्रार्थिनी से ही करवाने लगे। इसी दौरान प्रार्थिनी के पति का सेन्ट स्टीफन कालेज एवं हास्पिटल दिल्ली में पोस्ट ग्रेजुएट में एटमीशन हो गया, जहां प्रार्थिनी के पति दूसरी लड़कियों में रूचि लेने लगे मोबाइल पर अश्लील चैट करने लगे जब प्रार्थिनी ने पूछ ताछ किया तो उनके व्यवहार में परिवर्तन आने लगा बात बात पर प्रार्थिनी को डाटने लगे। प्रार्थिनी अपना वैवाहिक जीवन सामान्य बनाये रखने के लिए चुप चाप बर्दाश्त करती रही। इस दौरान प्रार्थिनी पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करने चेन्नई आ गयी जहां प्रार्थिनी के पति भी चेन्नई आकर नौकरी करने लगे यहां आने पर भी उनकी आदतों में परिवर्तन नहीं आया और तमाम लड़कियों के साथ उनके सम्बन्ध की चर्चा होने लगी। प्रार्थिनी ने अपने पति को समझा बुझा कर ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने प्रार्थिनी को डाटा फटकारा करने लगते थे। दिनांक 09.10.2018 ई0 को डा0 अभिजीत चेन्नई वाले किराये के कमरे में एक लड़की के साथ आपत्ति जनक स्थिति में थे जिसे प्रार्थिनी देख लिया, जिसका विरोध की तो प्रार्थिनी के पति प्रार्थिनी को भद्दी भद्दी गालियां किये जिसके पश्चात प्रार्थिनी की पी0जी0 की पढ़ाई पूरी हो गयी तो प्रार्थिनी के पति हास्पिटल खोलने के उद्देश्य से प्रार्थिनी को लेकर रावर्ट्सगंज, सोनभद आ गये और एक साजिश के तहत प्रार्थिनी का जीवन व भविष्य बर्बाद कर देने के उद्देश्य से एस0बी0आई0 रेनूकूट, सोनभद्र से मु0 20,00000 रूपये तथा आई0डी0बी0आई0 बैंक रेनूकूट, सोनभद से मु0 9,50,000 रूपया का लोन करा लिए तथा मु0 10,00,000 रूपया प्रार्थिनी के पिता से लेकर छपका में उपकार हास्पिटल खोला और अपने मकान स्थित बिच्छी रावर्ट्सगंज, जनपद सोनभद में रहने लगे जहां पर भी प्रार्थिनी के पति का प्रेम सम्बन्ध एक लड़की से बन गया जिसे प्रार्थिनी के पति दिनांक 9.4.2023 ई0 को घर पर रोक कर उसके साथ नाजायज सम्बन्ध स्थापित किये। प्रार्थिनी ने विरोध किया तो प्रार्थिनी को भद्दी भद्दी व अपमान जनक गालिया देकर मारे पीटे और अपने घर से निकाल दिये। जिसमें उनके माता पिता का पूरा सहयोग रहा उपरोक्त तीनो व्यक्ति लगातार प्रार्थिनी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़िता करते है। प्रार्थिनी के पति गाड़ी से हास्पिटल पर आये और जबरजस्ती हास्पिटल से सामान को ले जाने लगे, जिसे प्रार्थिनी ने रोका तो प्रार्थिनी के पति आग बबूला होकर धमकी दिये कि तुम्हारा जीवन बर्बाद कर देगे, तुम्हे रावर्ट्सगंज में नहीं रहने देगे। तुम्हारी हत्या करा देगे। प्रार्थिनी भयभीत हो गयी थी, 112 नम्बर की पुलिस व महिला हेल्प लाईन पर फोन की तो प्रार्थिनी के पति हास्पिटल से सामान लेकर भाग गये। प्रार्थिनी ने पुलिस के लोगो को सारा बात बताया। प्रार्थिनी के पति व उनके माता पिता लोभी व लालची किश्म के व्यक्ति है। जिन्होने प्रार्थिनी के नाम बैंक से लोन करवा कर हास्पिटल खोलवाया।
हास्पिटल की देख रेख व संचालन प्रार्थिनी के पति ही करते थे। पढ़ाई करने व नौकरी करने तथा हास्पिटल खुलने को लेकर दिनांक 30.06.2023 ई0 तक का हास्पिटल का और प्रार्थिनी का सम्पूर्ण समय व हिस्सा व उन्होंने प्रार्थिनी के विश्वास का नाजायज लाभ उठाते हुये हड़प लिया है। प्रार्थिनी के पति के सभी कार्यों में उनके पिता व माता का पूर्ण सहयोग रहता था। प्रार्थिनी के पति के सभी कार्यों में उनके पिता व माता का पूर्ण सहयोग रहता था। प्रार्थिनी के पति प्रार्थिनी के पिता से अक्सर रूपये की मांग कर विभिन्न तिथियों पर मु० दस लाख 10,00000 रूपये ले लिया तथा हास्पिटल के फार्मेसी 3,50,000 रूपया लेकर भाग गये तथा लगातार धमकी दे रहे है है कि तुम्हारा प्राइवेट फोटो और विडियो सोसल मिडिया पर वायरल कर तुम्हारा जीवन बर्बाद कर दूंगा, जिसकी शिकायत करने पर उनके माता पिता भी भद्दी भद्दी गालिया देकर जान से मारने की धमकियां दे रहे है। प्रार्थिनी ने घटना की सूचना महिला थाना रावर्ट्सगंज, में दिया परन्तु पुलिस के स्तर से कोई कार्यवाही नहीं की गयी। वही थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि पीड़िता पत्नी के तहरीर पर पति अभिजीत राय पुत्र विनोद राय, सास सपना राय पत्नी विनोद राय व ससुर विनोद राय पुत्र अज्ञात निवासी बिच्छी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है विवेचना की जा रही हैं।